Educational Conference held at Bagoda
शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा सांचौर का जिला शैक्षिक सम्मेलन इस बार बागोड़ा में 25 व 26 अक्टूबर को आयोजित होगा ।
शिक्षक व शिक्षार्थियों के हितों हेतु हमेशा संघर्षशील रहने वाले शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला जालोर का जिला स्तरीय सम्मेलन इस वर्ष बागोड़ा में आयोजित होने जा रहा है।
सम्मेलन में 2000 से ज्यादा शिक्षक जुटेंगे
सांचौर जिला बनने के बाद जालोर व सांचौर जिलों हेतु इस बार अलग अलग सम्मेलन आयोजित होंगे।
बागोड़ा में केवल सांचौर जिले के शिक्षक शिरकत करेंगे । दोनों जिलों का जब सम्मेलन साथ आयोजित होता था तो लगभग 4 से 5 हजार शिक्षक सम्मिलित होते थे।
प्रगतिशील विचारों का पोषक है संगठन
प्रगतिशील शिक्षक संघ हमेशा से अच्छे विचारों का पोषक रहा है जो समाज व देश हित में चिंतन करता है।
इन दो दिनों में भी संगठन वर्तमान भारत की शिक्षण व्यवस्था की दिशा और दशा के बारे में विचारों का आदान प्रदान करेगा।
भारत सरकार की नई शिक्षा नीति का आलोचनात्मक मूल्यांकन किया जाएगा और सम्मेलन के अंतिम दिन विचारों का एक साझा घोषणा पत्र जारी होगा जो राज्य सरकार को सुझाव हेतु प्रेषित किया जाएगा।
ओल्ड पेंशन स्कीम पर सरकार स्थिति स्पष्ट करे
सम्मेलन में केंद्र सरकार जारी पेंशन का नया शिगूफा संगठन को पूर्णतः अस्वीकार्य है । यू पी इस से तो एन पी एस ही अच्छी थी क्योंकि उसमें कार्मिक द्वारा जमा पैसा वापस मिलता था जबकि यूपीएस में कार्मिक का जमा पैसा भी सरकार हजम कर जाएगी।
प्रगतिशील शिक्षक संघ यूपीएस की आलोचना करता है और राज्य सरकार से इसे लागू ना करने तथा पिछली सरकार द्वारा दी गई ओपीएस को निरंतर जारी रखने हेतु स्पष्टीकरण देने का आह्वान करता है।
इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम
जिला मंत्री बाबू लाल सियाक के अनुसार
जिला मंत्री सेवानिवृत शिक्षक बाबू लाल सियाक ने सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से भाग लेने का आह्वान किया।
सियाक ने बताया कि इस बार का सम्मेलन ऐतिहासिक होने जा रहा है जिसमें बहुत बड़ी संख्या में शिक्षक जुटेंगे जो शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा कर उन समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव देंगे।
जिलाध्यक्ष रामनिवास सऊ ने बताया कि बागोड़ा में क्रांतिकारी साथियों ने दिन रात मेहनत करके बहुत ही अच्छे आयोजन हेतु व्यवस्थाएं की है । भामाशाओं ने अपने अमूल्य धन से इस आयोजन में चार चांद लगाने की कोशिश की है इसलिए सभी क्रांतिकारी साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाए।
सम्मेलन सह संयोजक हरिराम सारण ने बताया कि
बागोड़ा के लोग आथित्य के लिए जाने जाते है इसलिए इन लोगों ने जो व्यवस्थाएं जी जान लगाकर की है उनका लुफ्त उठाने के लिए विशेषकर युवा साथियों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।
खुला मंच एवं अधिवेशन भी आयोजित होगा
इस खुले मंच में कोई भी वक्ता अपनी बात रख सकेगा । आयोजन समिति उनके विचारों का भी स्वागत करेगी और यदि सुझाव विचारणीय हुए तो उन पर अमल किया जाएगा।
For more updates
Team Bbnews29: Click Here
Very nice