News

Train accident at Malda ( west bengal)

भालनी के मनोहर बाबल की ट्रेन से गिरकर मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Train accident at Malda ( west bengal)

भालनी ( बागोड़ा ) के एक युवक की ट्रेन से गिरने के कारण पश्चिम बंगाल में मौत हो गई।

Train accident at Malda ( west bengal)
फाइल फोटो  Bbnews29 

कहाँ हुआ हादसा

हादसा पश्चिम बंगाल के मालदा में हुआ बताया जा रहा है। युवक मनोहर लाल कोलकाता से मालदा अपने दोस्त के साथ ट्रेन से सफर कर रहा था ।

 

मालदा क्यों जा रहे थे 

युवक मालदा के बाजार में बिजनेस करने के इरादे से दुकान देखने जा रहे थे । मनोहर के साथ यात्रा कर रहे युवक ने बताया कि मोबाइल की दुकान करने के उद्देश्य से बाजार देखने हेतु हम दोनों मालदा जा रहे थे।

 

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार युवक ट्रेन में डिब्बे के गेट पर बाहर पैर लटकाकर बैठा था। आगे वाली बोगी में बैठे किसी यात्री ने उनके ऊपर पानी गिरा दिया था और उनकी आपस में हल्की फुल्की कहासुनी हो गई।

जिससे मनोहर आवेश में आ गया और गेट से खड़ा होने के लिए ज्यूही पैरों पर वजन डाला , पैर सीढ़ियों से सीधा नीचे फिसल गया और वह खड़ा होने की बजाय सीधे ट्रेन से नीचे गिर गया।

साथी युवक ने चेन खींच कर ट्रेन को रुकवाया , ट्रेन कम से कम 10 km आगे जाकर रुकी। फिर GRP को सूचना दी गई और युवक को ढूंढने में तकरीबन 40 मिनट का समय लग गया।

जहां हादसा हुआ वहां से  50_60 किलोमीटर तक हॉस्पिटल की कोई सुविधा नहीं थी। फिर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचने में भी 3 घंटे से ज्यादा का समय लग गया तब तक बहुत ज्यादा मात्रा में खून बह चुका था। युवक की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना ( बिहार ) के AIIMS में रेफर कर दिया गया ।

 

पटना एम्स में चला इलाज

पटना एम्स में भर्ती होते ही युवक का एक पैर काटना पड़ा । उसके सिर में बहुत गहरा घाव हो गया था । हेड इंजरी ज्यादा होने के कारण उसका मस्तिष्क का ऑपरेशन करना पड़ा तब तक युवक कोमा में ही था।

परन्तु मस्तिष्क का ऑपरेशन सफल नहीं हुआ और 4 दिन तक जिंदगी ओर मौत के बीच संघर्ष कर रहे मनोहर लाल ने  22 अक्टूबर को दम तोड़ दिया।

आज भालनी में होगा अंतिम संस्कार

पटना से भालनी की दूरी ज्यादा होने के कारण बॉडी को घर पहुंचने में लगभग 36 घंटे का समय लग गया।

पावली ( जसवंतपुरा ) में पदस्थापित युवक के चाचा राजूराम बाबल ने बताया कि आज सुबह 6 बजे एम्बुलेंस से शव घर पहुंचा जिसका दोपहर  12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

For more information

Team Bbnews29: Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button