cyclone Dana
तूफान दाना का कहर , सहमे लोग
चक्रवाती तूफान दाना धीरे धीरे ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है । इससे बंगाल , ओडिशा , बिहार , झारखंड समेत दक्षिण भारत के कर्नाटक , तमिलनाडु , केरल भी चपेट में आ गए है।
तूफान से पहले दक्षिण भारत में बाढ़ के हालात
साइक्लोन के आने से पहले ही कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी बारिश जारी है । बंगलौर में बाढ़ के हालात बने हुए है । तमिलनाडु में भी बहुत ज्यादा बारिश हो रही है।
एहतियातन खाली कराए गांव
प्रशासन व सेना तूफान के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। सेना ने एहतियातन गांव खाली करा दिए गए है। तकरीबन 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह पहले ही दे दी थी । ये लोग भी तट के पास का इलाका खाली करके जा चुके है।
एयरपोर्ट, रेलवेज सब बन्द
कोलकाता एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है । सभी उड़ाने रोक दी गई है । ओडिशा में गांव के गांव खाली करा दिए गए है । 14 जिलों के 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है ।
ओडिशा के तट से लेकर बिहार तक तूफान तबाही मचाने वाला है। मौसम विभाग के मुताबित तूफान शुकवार तड़के धामी एयरपोर्ट पर टकराने का अनुमान है।
120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
तट से टकराने के बाद साइक्लोन की स्पीड 120 km/ घंटा रहने का अनुमान है। IMD के अनुसार समुद्र में दो मीटर ऊंची लहरे उठने का अनुमान है ।
ओडिशा के अधिकतर जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है वहां NDRF की टीमें पहले से पहुंच चुकी है।
किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए SDRF सात दिन पहले से मुस्तैद है। सेना भी बुला ली गई है।
6000 कैम्प बनाए गए है जहां खाने पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था होगी।
राज्य सरकार का कहना है कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है । प्रशासन आप लोगों के साथ 24 घंटे खड़ा मिलेगा।
For more updates
Team Bbnews29: Click Here