Bbnews29

Cyclone Dana hits sea sore on 25 October

" दाना " चक्रवात की दहशत , कल से 9 जिलों के स्कूल कॉलेज बंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Cyclone Dana hits sea sore on 25 October

Cyclone hits sea sore on 25 October

बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान “दाना”  25 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा।

तूफान को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार अलर्ट मोड पर है। बंगाल के 9 जिलों में बुधवार से 26 अक्टूबर तक व ओडिशा के 14 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

यह तूफान मंगलवार से ही पूर्वी तट की तरफ बढ़ चुका है। IMD का कहना है कि यह तूफान 25 अक्टूबर की सुबह पूरी और सागर द्वीप के बीच उतरी ओडिशा और दक्षिण पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा।

 

100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड:

तूफान के तट से टकराने के दौरान 100 से 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड रहने का अनुमान है। हवा की यह रफ्तार बढ़ भी सकती है।

 

 

तूफान से पहले कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को डीप डिप्रेशन में बदल गया। इसके प्रभाव से कर्नाटक व तमिलनाडु में अति भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

 

IMD ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की :

IMD ने मंगलवार से कई राज्यों यथा कर्नाटक , तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी , उड़ीसा , पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

 

साउथ ईस्ट रेलवे जोन की 150 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल :

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। यह आंकड़ा बुधवार तक बढ़ सकता है।

इस रेलवे जोन में ओडिशा , पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य आते है।

मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह

NDRF और SDRF की दर्जनों टीमें तैनात कर दी गई है। साथ ही मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने हेतु आदेश जारी किए जा चुके है।

यह तूफान जानलेवा साबित हो सकता है , इसलिए सरकार का सहयोग करे और सरकार द्वारा पारित दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करे।

तूफान की लाइव जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे

Team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button