Bbnews29News

Barmer kidnapping and rape मामले में दो युवक गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Barmer kidnapping and rape मामले में दो युवक गिरफ्तार , barmer kidnapping and rape today

बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके से मानवता को शर्मसार कर देने वालीं घटना सामने आई है । घर मे सो रहीं एक युवती के मुँह मे कपड़ा ठूँस कर अपहरण करने और गाड़ी मे डाल कर रेप करने की घटना घटित हुई ।

Barmer kidnapping and rape : 26 अप्रैल की घटना

पुलिस के अनुसार एक युवती ने रविवार शाम को रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि 26 अप्रैल की रात को खाना खाकर अपने परिवार के साथ घर पर सो रही थी ।

Barmer kidnapping and rape मामले में दो युवक गिरफ्तार

रात को अदरीम पुत्र अलीम व जमशेर पुत्र मोहम्मद वाले दोनों घर आए। घर मे घुसकर दोनों ने मेरे मुँह मे कपड़ा ठूँस कर मुझे जबरदस्ती उठाकर बोलेरो गाड़ी मे डालकर गुजरात की तरफ लेकर जाने लगे।

चलती गाड़ी मे दोनो मे बारी बारी मेरा रेप किया । दोनों ने मुझे डराया और धमकाया कि यह बात किसी ओर को बतायी तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे।

Barmer kidnapping and rape मामले में नाकाबंदी कर युवती को छुड़ाया व दो युवकों को हिरासत में लिया

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा नाकाबंदी की गयी। बोलेरो गाड़ी के सांचौर की तरफ जाने के इनपुट पुलिस को मिले थे ।

धोरीमन्ना से आगे सांचौर की तरफ निकलने के दौरान धोरीमन्ना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को रुकवाया। एक युवती और दो युवकों को हिरासत मे लेकर धनाऊ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

रविवार की शाम को दर्ज हुई रिपोर्ट

चौहटन डीएसपी जीवन लाल खत्री ने बताया कि युवती की ओर से रविवार शाम को करीब 7 बजे रिपोर्ट दर्ज कारवाई गयी ।

इसके बाद पुलिस ने गैंग रेप, अपहरण, SC _ST की  धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस ने युवती का मेडिकल कारवाया है । आज युवती से बयान दर्ज किए जाकर आगे अनुसंधान किया जाएगा ।

अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट विजिट करे : Click here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button