Crime news

Lady doctor का हरियाणा मे मर्डर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Lady doctor का हरियाणा मे मर्डर, lady doctor murdered in hariyana

राजस्थान की एक महिला डॉक्टर की हरियाणा में नृशंस हत्या कर दी गई । धारदार हथियार से गोदने के बाद भावना की बॉडी को आग लगा दी गई।

एक युवक ने डॉक्टर की मां को कॉल कर बताया की भावना जल गई है । और हिसार के सोनी अस्पताल में भर्ती है । युवती ने 24 अप्रैल की रात को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया । मामला कोटपूतली बहरोड के गांव अनंतपुरा का बताया जा रहा है ।

Lady doctor भावना फिलीपींस से एमबीबीएस करके लौटी है

डॉ भावना की मां ने जयपुर के एसएमएस थाना पुलिस में उदेश यादव के खिलाफ हत्या का शक जताते हुए जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला अब हिसार के सिविल लाइन थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।

Lady doctor का हरियाणा मे मर्डर

पुलिस ने बताया कि फिलिपींस से एमबीबीएस की पढ़ाई कर लौटी डॉक्टर भावना आगे की पढ़ाई घर पर रहकर ऑनलाइन कर रही थी। 21 अप्रैल को भावना यादव दिल्ली टेस्ट देने के लिए गई थी लेकिन घर नहीं लौटी।

Lady doctor भावना यादव की मर्डर मिस्ट्री

  • दिल्ली टेस्ट देने गई हरियाणा में जली हुई मिली: सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और भावना की मां गायत्री यादव ने बताया भावना ने 2023 में फिलिपींस से एमबीबीएस किया था वह पीजी के लिए दिल्ली में DEMS से एमसीआई परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह वीकली टेस्ट देने जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी।
  •  भावना गंभीर रूप से झुलसी हुई थी :गायत्री यादव ने बताया कि 24 अप्रैल को उदेश यादव नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया की भावना जल गई है और हिसार के सोनी अस्पताल में भर्ती है । कुछ देर बाद अस्पताल से भी वीडियो कॉल आया और बेटी की हालत दिखाई । सूचना मिलते ही मै हिसार रवाना हुई। अस्पताल प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया की भावना को किस स्थान से और किस हालत में लाया गया था। हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 24 अप्रैल की रात उसने दम तोड़ दिया ।
  • पेट पर धारदार हथियार से हमला फिर आग लगाई: गायत्री यादव ने बताया कि अस्पताल में ड्रेसिंग के दौरान देखा की बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था जबकि सर के बाल और पीठ सुरक्षित थे। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसकी जलाकर हत्या की गई है।
  • हत्या के शक पर जीरो एफआईआर दर्ज : गायत्री यादव ने बताया की भावना की मौत एक हादसा नहीं बल्कि सूनियोजित साजिस है । भावना का लैपटॉप, मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज भी गायब है। छोटी बेटी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है। भावना जब भी दिल्ली टेस्ट देने जाती थी तो रात को छोटी बहन के पास ही रुकती थी। 21 और 22 अप्रैल को भावना छोटी बहन के पास ही रुकी थी और टेस्ट दिया था। 23 अप्रैल को मां को कॉल कर कहा था मैं 24 अप्रैल की सुबह घर आऊंगी। हालांकि वह घर नहीं पहुंची हर बार दिल्ली जाते समय मां बेटी की लगातार बातचीत होती रहती थी।

अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट विजिट करे : Click here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button