Bbnews29News

Mahesh joshi जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Mahesh joshi जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार, Mahesh joshi arrested by ED

वीडियो में कांग्रेस नेता महेश जोशी को आज गिरफ्तार कर लिया है । जल जीवन मिशन घोटाले में आज दिन भर ED के अधिकारियों ने महेश जोशी से पूछताछ की थी तथा बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया ।

Mahesh joshi आज पहुंचे थे ED ऑफिस

कई नोटिस देने के बावजूद भी कांग्रेस नेता महेश जोशी ED कार्यालय नहीं पहुंचे थे । आज अचानक महेश जोशी ईडी कार्यालय पहुंच गए ।

Mahesh joshi जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार

दोपहर 1:00 बजे महेश जोशी अपने एक निजी सहायक के साथ ईडी मुख्यालय गए थे । ईडी के अधिकारियों ने उनसे घोटाले से जुड़े मामले में कई घंटे तक लंबी पूछताछ की थी।

एजेंसी महेश जोशी को पिछले कई समय से पूछताछ के लिए बुला रही थी लेकिन महेश जोशी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए वहां जाने से बच रहे थे ।

जानकारी के अनुसार जोशी को कुछ दस्तावेज दिखाए गए। दस्तावेजों को लेकर उनसे जवाब तलब किया गया।

ट्यूबवेल कंपनी ने फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल किए थे टेंडर

जल जीवन मिशन घोटाला केंद्र सरकार की हर घर नल पहुंचने वाली योजना से जुड़ा है । साल 2021 में श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी और मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी के ठेकेदार पदमचंद जैन और महेश मित्तल ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र दिखाकर जलदाय विभाग से करोड़ों रुपए के चार टेंडर हासिल किए थे।

श्री गणपति ट्यूब वेल कंपनी ने फर्जी कार्य प्रमाण पत्र से पीएचडी की 68 निविदाओं में भाग लिया था उनमें से 31 टेन्डर में एल 1 के रूप में करीब 830 करोड़ के टेंडर हासिल किए थे  ।

वहीं श्री श्याम  ट्यूब वेल कंपनी ने 179 निविदाओं में भाग लिया और 73 निविदा में L1 के रूप में भाग लेकर करीब 120 करोड़ के टेंडर हासिल किए थे ।

घोटाले का खुलासा होने पर ACB ने जांच शुरू की थी । कई भ्रष्ट अधिकारियों को दबोचा । फिर ईडी ने केस दर्ज कर महेश जोशी और उनके सहयोगी संजय बडाया सहित अन्य के ठिकानों पर दबिश दी ।

इसके बाद सीबीआई ने 3 मई 2024 को केस दर्ज किया। ईडी ने अपनी जांच पूरी कर 4 मई को सबूत और दस्तावेज ACB को सौंप दिए थे।

ब्रेकिंग न्यूज हेतु विजिट करे : Click here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button