Mahatma Gandhi स्कूलों मे प्रवेश शुरू नहीं होने से असमंजस
Mahatma Gandhi स्कूलों मे प्रवेश शुरू नहीं होने से असमंजस , New guideline for Mahatma Gandhi school
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों मे प्रवेश को लेकर कोई भी गाइड लाइन जारी नहीं होने से अभिभावक असमंजस मे है ।
राजस्थान के 3737 अँग्रेजी माध्यम विद्यालयों मे आगामी शैक्षणिक सत्र मे प्रवेश को लेकर सरकार ने अभी तक कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है ।
Mahatma Gandhi स्कूलों मे नहीं हो रहे प्रवेश
राज्य के सरकारी वा निजी विद्यालयों मे जहां आगामी शैक्षणिक सत्र 2025_26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।
जबकि दूसरी और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों मे अब तक प्रवेश से संबंधित कोई गाइड लाइन जारी नहीं हुई है ।
इस कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों मे चिंता व्याप्त है । अभिभावक प्रतिदिन स्कूल आकर जानकारी जुटा रहे है। लेकिन स्कूल स्टाफ के पास भी इस सम्बंध मे कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
सिरोही जिले की जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास ने बताया कि सिरोही जिले मे 45 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है ।
फ़िलहाल राज्य सरकार की तरफ से नई गाइड लाइन का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त होंगे प्रवेश शुरू कर दिए जाएंगे ।
एक बार प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही नोटिस जारी कर अभिभावकों को सूचित कर दिया जाएगा।
प्रदेश मे डिजिटल प्रवेशोत्सव
Mahatma Gandhi स्कूलों को छोड़कर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों मे डिजिटल प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपनी फ्लैगशिप योजना के तहत महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को खोला था ।
लेकिन वर्तमान सरकार ने इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का review कराने की घोषणा कर रखी है । इसलिए असमंजस ओर ज्यादा बढ़ जाता है कि सरकार कहीं इन विद्यालयों को बंद ना कर दे ।
क्योंकि इस सरकार ने महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को जारी रखने को लेकर अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है ।
इन विद्यालयों की समीक्षा के आदेश जारी होने के बाद प्रदेश मे सरकारी विद्यालयों मे अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई का भविष्य अधर मे लटक गया है ।
Bbnews29.in : Click here