Shubhanshu shukla अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय
Shubhanshu shukla अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय , who is shubhanshu shukla
भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सीओम मिशन 4 के तहत अन्तरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा _ भारत अपनी अंतरिक्ष यात्रा मे एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है । ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले और अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे।
इससे पहले राकेश शर्मा ने 1984 मे सोवियत यूनियन के स्पेस क्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी ।
इस मिशन मे चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट 14 दिन के लिए स्पेस स्टेशन जाने वाले है । नासा और इसरो के बीच हुए करार के तहत शुभांशु शुक्ला को इस मिशन हेतु चुना गया था ।
Shubhanshu shukla के साथ तीन ओर एस्ट्रोनॉट जाएंगे
ऐक्सिओम 4 मिशन के चालक दल में भारत, पोलैंड और हंगरी के सदस्य शामिल है । साल्वेज उज्नान्स्की पोलैंड के दूसरे अंतरिक्ष यात्री होंगे जो स्पेस स्टेशन जाएंगे ।
टिबोर टापू 1980 के बाद स्पेस मे जाने वाले हंगरी के दूसरे अंतरिक्ष यात्री होंगे ।
अमेरीका के पैगी व्हिटसन का यह दूसरा कमर्शियल ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन है।
कौन है Shubhanshu shukla
शुभांशु शुक्ला मूल रूप से लखनऊ, उत्तरप्रदेश के रहने वाले है । इनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई अलीगंज , लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पूरी हुई ।
12 वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने नैशनल डिफेन्स अकैडमी (NDA) का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया और यही से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की ।
इन्हें 2000 घंटों से अधिक का फ्लाइंग एक्सपीरियंस है । आपने सुखोई – 30 MKI , मिग _21 , मिग _29 , जगुआर, हॉक , डोनिर्यर और An_32 जैसे लड़ाकू विमानों को उड़ाया है ।
ड्रैगन कैप्सूल से भरेंगे उड़ान
एलोन मस्क की कंपनी स्पेस के ड्रैगन कैप्सूल में ये चारों एस्ट्रोनॉट उड़ान भरेंगे ।
इस मिशन को फाल्कन_ 9 रॉकेट से फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लांच किया जाएगा। लॉन्च की तारीख फाइनल अप्रूवल और मिशन की तैयारी के अनुसार घोषित होगी।
ब्रेकिंग न्यूज हेतु हमारे चैनल का होम पेज विजिट करे : Click here