EV BYD वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, EV BYD world car of the year
वर्ल्ड कार ऑफ़ द ईयर ( WCOTY ) की वर्ल्ड अर्बन कार केटेगरी का अवार्ड BYD सीगल /डॉल्फिन मिनी ने जीत लिया है ।
इस इलेक्ट्रिक कार ने हुंडई एस्टर केस्पर इलेक्ट्रिक और मिनी कूपर से आगे निकलकर इस अवार्ड को जीता। पिछले वर्ष 2024 वर्ल्ड कार वोल्वो EX30 ने जीता था ।
इस कार को कार बाजार मे डॉल्फिन मिनी के नाम से भी जाना जाता है । चाइनीज मार्केट मे इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ बेचा जाता है ।
इसके 30.08 kWh बैटरी के साथ बेस विटेलिटी ऐडिशन की कीमत CNY 69800 (करीब 8 लाख रुपए) से शुरू होती है ।
वही टॉप स्पीड फ्लाइंग एडिशन में 38.88kWh के बैटरी पैक के साथ वेरिएंट की कीमत CNY 85800 (करीब 10 लख रुपए) है ।
EV BYD 4 मीटर से छोटी इलेक्ट्रिक कार
2025 EV BYD सिंगल इलेक्ट्रिक कार का डायमेंशन पहले की ही तरह है । इसकी लंबाई 3780 mm , चौड़ाई मे 1715 mm, ऊँचाई मे 1540 mm है ।
इसके डिजाइन की बात करे तो सामने की तरफ कोई बदलाव नहीं किया गया है , सामने का हिस्सा पहले जैसा ही नजर आता है ।
पिछे की तरफ बिल्ड योर ड्रीम्स लेट्रिंग को BYD लेटरिग से बदल दिया गया है ।
15 इंच के अलॉय व्हील
बेस विटेलिटी एडिशन मे व्हील कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं। जबकि फ्रीडम एडिशन और फ्लाइंग एडिशन 16 इंच के अल्युमिनियम एलॉय व्हील्स मिलते हैं।
इसमें चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमें आर्कटिक ब्लू, वार्म सन व्हाइट , पोलर नाइट ब्लैक और पिच पिंक शामिल है । इंटीरियर कलर ऑप्शन में डीप ओसियन ब्लू और ड्युन पिंक शामिल है ।
10 इंच की रोटे टेबल स्क्रीन
इसके फीचर की बात करें तो मोबाइल वायरलेस चार्जर, हीटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स से लैस है ।
इसमें 7 इंच की इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और 10.1 इंच की रोटेटेबल इंपॉर्टेंट स्क्रीन दी गई है ।
इसका 30.08 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर करीब 305 km की रेंज और 38.8 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 405 km की रेंज प्रदान करता है ।
ये 4.9 सेकंड में 0_50 किलोमीटर प्रती घंटे की स्पीड पकड़ लेता है ।
इलेक्ट्रिक कारों की अधिक जानकारी हेतु हमारा चैनल फॉलो करे : Click here