Heat wave के कारण राजस्थान मे विद्यालय समय बदला
Heat wave के कारण राजस्थान मे विद्यालय समय बदला, school time change due to heat wave
राजस्थान मे भीषण गर्मी का कहर जारी है । जैसलमेर और बाड़मेर में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों मे पारा 45°© से ऊपर पहुँच चुका है । इस भीषण गर्मी में बच्चों के हाल बेहाल हो चुके है अतः एहतियातन सरकार ने विद्यालय समय मे परिवर्तन कर दिया है ।
जैसलमेर में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का स्कूल समय अब सुबह 7:30 से दोपहर 11:00 बजे तक का कर दिया है ।
Heat wave का रेड अलर्ट
राजस्थान का पश्चिमी भाग रेगिस्तान है और सबसे ज्यादा गर्मी का असर भी इसी भाग मे रहता है ।
यहां अमूमन थर्मामीटर का पारा 45°© से ऊपर ही रहता है। वर्तमान मे भी पारा इस आंकड़े को पार कर चुका है।
मौसम विभाग ने जैसलमेर व बाड़मेर जिलों हेतु Heat wave का रेड अलर्ट जारी कर दिया है । इन जिलों मे दोपहर के समय लोगों को अतिआवश्यक कार्य ना होने पर घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है ।
पश्चिमी विक्षोभ से नहीं मिली राहत
राजस्थान मे पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिली । कोटा, सीकर, जयपुर, अजमेर सहित कई शहरों मे दिन का अधिकतम तापमान 2_3 डिग्री तक बढ़ गया ।
बीकानेर और बाड़मेर दोनों शहरों में पारा 45°© से ऊपर पहुंच गया । हनुमानगढ़, पाली और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी शहरों मे तापमान 40°© से ऊपर दर्ज हुआ ।
बीकानेर में 10 मिनट तक बारिश हुई । बुधवार देर रात को उदयपुर, झुँझुनू, सीकर, दोसा मे भी बारिश हुई ।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में शाम के समय आँधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है ।
19 अप्रैल से गिर सकता है तापमान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसर 19 अप्रैल से उत्तरी हवा चलेगी, जिससे तापमान 2 से 4 °© तक गिर सकता है ।
21 अप्रैल तक गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 18 अप्रैल को 9 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है । श्रीगंगानगर मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों ने कुछ दिनों तक लोगों को रेड अलर्ट वाले जॉन मे दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है ।