Kia Syros बनी देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी, Kia Syros safest SUV in India
Kia Syros ने ग्लोबल क्रैश टेस्ट की तरह ही भारत NCAP मे भी धमाल मचाया है । इस एसयूवी ने 5 स्टार रेटिंग हासिल की है ।
5 स्टार रेटिंग का मतलब है उस कार मे सभी सैफ तकनीक का उपयोग किया गया है ।
देश में सुरक्षित कार का काफी बोलबाला है, ज्यादातर लोग सेफ्टी रेटिंग देखकर ही कार खरीदते हैं । ऐसे में ग्लोबल एनसीएपी की तर्ज पर भारत सरकार ने भी भारत एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग शुरू की है । यह रेटिंग अलग-अलग टेस्ट के दौरान कार को मिलती है । कार या किसी मॉडल को काफी सारे टेस्ट से गुजरना पड़ता है , जिसके बाद कार को 5 स्टार रेटिंग मिलती है । जनवरी से लेकर अप्रैल तक अभी कुछ कार को सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार मिल चुके हैं । अगर आप भी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है ।
Kia Syros
Kia Syros का एडल्ट और चाइल्ड दोनों पॉइंट ऑफ व्यू से क्रैश टेस्ट किया गया जिसका रिजल्ट इस प्रकार रहा है_
भारत एनसीएपी में एडल्ट इक्विपमेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.21 पॉइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपिमेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.42 पॉइंट हासिल किए हैं।
16 से अधिक ऑटोनॉमस सेफ्टी तकनीक से लैस यह गाड़ी हाई टेक ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी ADAS लेवल 2 और एक मजबूत 20 स्टैंडर्ड एक्टिव और डीएक्टिव सेफ्टी पैक को इंटीग्रेटेड करता है ।
Skoda Kylaq
स्कोडा की कायलैक कार बीते साल नवंबर में लांच हुई थी। इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपमेंट प्रोटेक्शन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है । एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.88 प्वाइंट मिले हैं जबकि चाइल्ड में 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं । जिसके बाद इस कार को भी 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है ।
Mahindra BE6
महिन्द्रा ने नवंबर 2024 को अपनी ओरिजिन EV BE6 और XEV 9e को लांच किया था। हालांकि कंपनी ने सारे वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया था । भारत एनसीएपी ने इन दोनों ही कार को 5 स्टार रेटिंग प्रदान की है। महिंद्रा BE 6 की बात करें तो एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.90 पॉइंट्स और चाइल्ड में 49 में से 45 पॉइंट्स मिले हैं ।
क्या है भारत NCAP
भारत NCAP, ग्लोबल NCAP की तर्ज पर कार को सुरक्षा रेटिंग प्रदान करती है । पहले भारत में ग्लोबल NCAP की ओर से दी गई रेटिंग्स पर ही भरोसा जताया जाता था । लेकिन अक्टूबर 2023 में भारत एनसीएपी की शुरुआत हुई और अब अपने देश में भी क्रैश टेस्ट करके कार को सेफ्टी रेटिंग प्रदान की जाती है । इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की थी । 0 से लेकर 5 स्टार तक रेटिंग दी जाती है । जितनी ज्यादा सुरक्षित कार होगी उसे उतने ही ज्यादा रेटिंग पॉइंट मिलते हैं ।
हमने इस आर्टिकल मे आपको भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी की लिस्ट प्रदान की है। यह आर्टिकल आपको कार खरीदते समय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ।
Kia Syros वर्तमान मे सबसे सैफ कार बनी हुई है । कीआ की यह कार दिखने मे भी काफी स्टाइलिश है और इसका इंजन व परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है ।
Bharat NCAP official website : Click here