Bbnews29Current affairs

Anuradha Garg मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल विनर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Anuradha Garg मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल विनर, Anuradha Garg Mrs. Glob international

गुरुग्राम की Anuradha Garg ने चीन में आयोजित हुआ मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल अवार्ड 2025 जीत लिया है। यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट चीन के शेनझेन में आयोजित हुआ था ।

अनुराधा भारत की पहली मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल बनी है। इस कांटेस्ट में 80 से ज्यादा देशों के कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। यह कंपटीशन 4 से 13 अप्रैल के बीच चीन में आयोजित हुआ था ।

कौन है Anuradha Garg

Anuradha Garg का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के गुरुग्राम में हुआ था । आप एक बेटी की मां है, आप फाइनेंशियल कंसलटेंट और मॉडल है । आप 15 सालों से फाइनेंस कंपनी में काम कर रही है ।

Anuradha Garg मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल विनर

इससे पहले 2024 में Anuradha Garg मैसेज इंडिया ग्लोब बनी थी । मिसेज इंक सीजन _5 2024 अवार्ड भी अनुराधा ने जीता था । Anuradha Garg को 2025 में टाइम अपलोड अवार्ड भी मिल चुका है ।

अब 13 अप्रैल को मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल 2025 अवार्ड जीत कर आपने इतिहास रच दिया है, क्योंकि आप ऐसा करने वाली देश की पहली मिसेज अवॉर्ड विनर बनी है ।

अनुराधा ने कहा _सेल्फ केयर सबसे बड़ी ब्यूटी

Anuradha Garg यंग वूमेंस को न्यूट्रिशन, योग, मेंटल हेल्थ और अपने करीबियों के साथ क्वालिटी टाइम पर ध्यान देने की सलाह देती है ।

अनुराधा गर्ग ने कंपटीशन में कहा कि फिटनेस हेल्थ सेल्फ केयर और आत्मविश्वास के बारे में है ने की सिर्फ किसी अवार्ड में । उनका मानना है की असली सुंदरता दयालुता और आत्मविश्वास से आती है ।

अनुराधा ने जीतने के बाद कहा कि यह यात्रा सिर्फ अवार्ड ही नहीं ब्लकि इससे कहीं ज्यादा है । यह दुनिया में भारतीय महिलाओं की ताकत और सुंदरता का प्रतिनिधित्व करने के बारे में है ।

मिसेज इंडिया इंक की राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा ने अनुराधा की तारीफ करते हुए कहा कि अनुराधा गर्ग में वह सब कुछ है जिसके लिए हम मिसेज इंडिया इंक में खड़े हैं । मिसेज ग्लोब 2025 में वैश्विक मंच पर उन्हें चमकते देखना हम सभी के लिए एक भावनात्मक और गर्व का क्षण है ।

क्या है मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल

यह एक इंटरनेशनल ब्यूटी कंपटीशन है इसमें मैरिड महिलाएं हिस्सा लेती है । इसमें ब्यूटी के साथ ब्रैंन को भी शामिल किया जाता है । इसकी शुरुआत 1990 में हुई थी।

अनुराधा गर्ग इस प्रतिष्ठित मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल 2025 का खिताब जीतकर देश की यह कंपटीशन जीतने वाली पहली विनर बन गई है ।

 

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button