Bbnews29ऑटोमोबाइल

KIA EV6 का फेस लिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Kia EV6 का फेस लिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च kia EV6 Face lift launch

कीआ इंडिया ने भारत मे अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 को भारत मे लॉन्च कर दिया। कीआ ने अपना इलेक्ट्रिक वर्जन भारी भरकम कीमत मे लॉन्च किया है, जो आम आदमी की पहुँच से बाहर है। KIA EV6 के इस वर्जन को 65 लाख की शुरुआती कीमत मे लॉन्च किया गया हैह

एक बार चार्ज करने पर यह एसयूवी 663 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी. कीआ ने इसे ऑल व्हील ड्राइव ( AWD) ऑप्शन के साथ सिंगल वैरिएंट सिंगल GT लाइन मे पेश किया गया है.

Kia EV6 का फेस लिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च

KIA EV6 की सामान्य जानकारी

कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी Kia ने EV6 मे पॉवर बैकअप के लिए 84 kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर यह एसयूवी 663 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी.

कंपनी ने इस वर्जन मे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए है। कीआ EV6 मे कंपनी ने 27 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर दिए है।

KIA India ने इस गाड़ी की बुकिंग जनवरी मे ही शुरू कर दी थी।

इस इलेक्ट्रिक कार का ऑटो मार्केट मे सीधा मुकाबला हुंडई आइकॉनिक 5, वोल्वो C40, मर्सिडिज बेंज EQA और BMW iX1 से है।

कीआ EV6 Face लिफ्ट _ डिजाइन और डायमेंशन

  • Face लिफ्ट वर्जन की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई मे कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कार का डायमेंशन 4695 mm * 1890 mm * 1550 mm है।
  • इसके व्हील बेस भी 2900 mm का है . Face-lift वर्जन मे नया क्या है _ कंपनी ने इस वर्जन मे LED, डे time रनिंग लैंप को ट्राई एंगुलर सेफ में पेश किया गया है।
  • इसके अलावा निकली ग्रील के साथ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।
  • टेल लाइट और रियल डंपर में भी छोटे-मोटे बदनाम ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं।
  • टू स्पोक स्ट्रिंग व्हील पर अब दाएं तरफ किया का लोगो लगाया गया है।
  • कर को स्टार्ट करने के लिए एक नया फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • इसमें AI बेस्ड नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है ।

Kia official website : Click here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button