Rajasthani youth are having sudden heart attack
राजस्थान में युवाओं की हो रही रहस्यमयी मौतों से हड़कंप
Rajasthani youth are having sudden heart attack
Rajasthani youth are having sudden heart attack. राजस्थान में हँसते खेलते अचानक हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
किसी की उम्र 35 साल तो किसी की 40 साल , कोई क्रिकेट खेल रहा था तो कोई कर रहा था मॉर्निंग वॉक। अचानक हार्टअटैक आता है और देखते ही देखते मौत हो जाती है ।
पिछले 4 – 5 दिनों से राजस्थान में इसी तरह अचानक युवा दम तोड़ रहे है । युवा दहशत में है कि आखिर हो क्या रहा है ?
खेलते हुए हार्टअटैक आ रहा है , सुबह सुबह पार्क में टहलते हुए अटैक आ रहे है । मॉर्निंग वॉक और खेल भागदौड़ भरी जिंदगी से सुकून पाने और तनाव को दूर भगाने के साधन माने जाते है ।
लोग सलाह देते है कि यदि शारीरिक रूप से फिट रहना है तो रोज खेल लिया करो या सुबह सुबह पैदल चला करो परंतु यही अच्छी आदत यदि आपकी जान ले ले तो व्यक्ति अवसाद में चला जाता है कि आखिर क्या किया जाए ।
मॉर्निंग वॉक करते हुए गिरा और फिर दुनिया से ही उठ गया
जयपुर में एक 35 वर्षीय युवक की मॉर्निंग वॉक के दौरान तबियत बिगड़ी और 2 मिनट में जान चली गई ।
जानकारी के अनुसार जयपुर में शिप्रा पथ थाने के पास बने पार्क में प्रदीप नाम का युवा सुबह 5.30 बजे से 7 बजे तक वॉक कर रहा था फिर वह कुछ समय बाद वॉक खत्म करके बैंच पर बैठे और लुढ़क गए ।
आसपास के लोगों ने सीपीआर देकर जान बचानी चाही लेकिन वे नाकाम रहे और प्रदीप की मौत हो गई
लोग उसे अस्पताल लेकर गए परन्तु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया ।
रात को नींद में सो रहा व्यक्ति सुबह उठा ही नहीं
जयपुर में ही मानसरोवर इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय यतेंद्र की नींद में ही साइलेंट अटैक आने से जान चली गई ।
यतेंद्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था । देर रात तक पढ़ने के बाद सोया ओर सुबह 7 बजे तक नहीं उठा तो साथी रूम मेट ने उठाने की कोशिश की परन्तु शरीर में कोई हलचल नहीं हुई ।
साथी ने घबराकर उसके घर फोन किया और हॉस्पिटल लेकर गए जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि नींद में ही साइलेंट हार्ट अटैक आने से यतेंद्र की मौत हो चुकी है ।
जोधपुर में क्रिकेट खेल रहे युवक की गई जान
जोधपुर में एक मैत्री मैच में नीरज नाम का युवक चौके छक्के उड़ा कर पैवेलियन लौटा और कुर्सी पर बैठे बैठे घबराहट की शिकायत की ।
साथी खिलाड़ियों ने पानी पिलाया और सीपीआर देते हुए हॉस्पिटल लेकर भागे । रास्ते में एक बार उल्टी हुई और साथियों के हाथों में ही दम तोड़ दिया ।
इसी प्रकार जयपुर में भी एक 40 वर्षीय युवक की क्रिकेट खेलते हुए मौत हो गई थी ।
बालोतरा में हार्ट अटैक से एक सब इंस्पेक्टर की मौत
बालोतरा शहर के रहने वाले 39 वर्षीय करणदान की भी इसी तरह ड्यूटी करते हुए हार्ट अटैक आने से मौत हो गई ।
साथियों ने बचाने की कोशिश की और हॉस्पिटल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।
युवाओं में दहशत
इस तरह रोजमर्रा के काम करते हुए या खेलते हुए अचानक हार्ट अटैक आ जाने से युवाओं में दहशत फैल गई है कि आखिर क्या किया जाए ।
इस तरह की मौतों से कैसे बचा जाए किसी के पास कोई उपाय नहीं है । जो विशेषज्ञ सुबह मॉर्निंग वॉक की सलाह देते थे वो ही अब कहते नजर आए को सर्दी ज्यादा होने के कारण इतना जल्दी वॉक हेतु नहीं जाए
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here
लेटेस्ट न्यूज अपडेट : Click Here