Year ending offer on Tata cars
Year ending offer on Tata cars. दिसंबर महीने में ऑटोमार्केट में सभी कंपनिया एक से बढ़कर एक धमाकेदार ऑफर की पेशकश कर रही है ।
कम बिकने वाले मॉडल पर ज्यादा से ज्यादा ऑफर दिया जा रहा है जबकि बेस्ट सेलिंग मॉडल पर मात्र 20 से 25 हजार का ऑफर दिया जाता है ।
टाटा मोटर्स की गाड़ियों अपनी मजबूत बॉडी के लिए जानी जाती है । टाटा की tiago भी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है ।
दिसंबर महीना कार खरीदने के हिसाब से सबसे अच्छा विकल्प है । क्योंकि इस समय नए _ पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए कंपनियाँ बड़े बड़े ऑफर दे रही है ।
वैसे भी 2025 मॉडल की कारें 1 जनवरी से महंगी हो जाएगी । टाटा मोटर्स भी स्टॉक क्लियरिंग सेल के तहत 2 लाख का ऑफर tiago पर दे रहा है ।
जानिए टाटा Tiago की खासियत
टाटा Tiago की कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होती है । इस कार पर 2 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें एक्सचेंज बोनस भी शामिल है ।
इस डिस्काउंट में एक लाख का कंज्यूमर डिस्काउंट और एक लाख तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है ।
Tiago में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है । जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है ।
इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल , ऑटो एसी , ड्यूल फ्रंट एयरबैग , एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम , रियर पार्किंग सेंसर सहित काफी अच्छे विकल्प दिए गए है ।
नए साल आएगा Tiago का फेसलिफ्ट वर्जन
यदि आप tiago खरीदने हेतु 1 माह का इंतजार कर सकते है तो इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च होने वाला है ।
नए वेरिएंट में 3 सिलेंडर 1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है । जो काफी पावरफुल साबित होने वाला है ।
उसका सीएनजी वेरिएंट भी अगले साल मार्केट में लॉन्च होने वाला है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 :Click Here
Tata motors website: Click Here