News
SC ambedakar international scholarship
अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु आंबेडकर शोध छात्रवृति
SC ambedakar international scholarship:
अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए शोध हेतु अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय छात्रवृति योजना
SC वर्ग के छात्रों को विदेशी विश्व विद्यालयों / शैक्षणिक संस्थानों से PHd स्तर पर अध्ययन हेतु आर्थिक सहायता की घोषणा हुई है।
कितने विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
प्रथम चरण में मानविकी और समाज विज्ञान के क्षेत्र में 5 शोध कर्ताओं को प्रति छात्र ₹ 25 लाख तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
पात्रता :
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो
- मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में न्यूनतम 55% प्राप्तांक अर्जित किए गए हो।
- आयु सीमा : विज्ञापन जारी करने की तिथि को 35 वर्ष से कम आयु हो।
- आय सीमा : अभ्यर्थी के संपूर्ण परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय ₹ 6 लाख से कम हो। अभ्यर्थी राजस्थान राज्य की SC वर्ग की जाती का हो।
वित्तीय सहायता:
प्रथम वर्ष : 10 लाख
द्वितीय वर्ष : 10 लाख
तृतीय वर्ष: 5 लाख
SC ambedakar international scholarship important links:
Team Bbnews29: Click Here
योजना की PDF: 7405