Bbnews29Health and scienceNews

Dinga Dinga virus havoc in yuganda

डिंगा डिंगा वायरस से दुनिया में दहशत ! अफ्रीका से एशिया की तरफ बढ़ रहा प्रकोप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Dinga Dinga virus havoc in yuganda

Dinga Dinga virus havoc in yuganda. कोरोना का प्रकोप अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि एक नए वायरस ने दुनिया में तबाही मचानी शुरू कर दी है ।

युगांडा से निकला यह वायरस तेजी से दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है।

दक्षिण अफ्रीकी देश युगांडा में करीब 300 से ज्यादा लोगों को यह वायरस संक्रमित कर चुका है । इनमें से सबसे ज्यादा महिलाएं और बालिकाएं है ।

Dinga Dinga virus havoc in yuganda

क्या हो रहा है युगांडा में

न्यूज एजेंसी मॉनिटर के अनुसार इस वायरस के चपेट में आने पर लोगों के शरीर में तेज कंपकंपी होने लगती है । दूर से देखने पर लोगों को लगता है कि व्यक्ति डांस कर रहा है ।

संक्रमण अधिक होने पर संक्रमित व्यक्ति को लकवा भी मार रहा है । अचानक से व्यक्ति लकवाग्रस्त हो जाता है ।

इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप युगांडा के बूंदीबगयो जिले में देखा गया है । बुंदीबगयो जिले के स्वास्थ्य अधिकारी क्रिस्टोफर के मुताबित इस वायरस के बारे में पहली बार 2023 में पता चला था ।

2023 से युगांडा के वैज्ञानिक वायरस के स्ट्रेन का अध्ययन कर रहे है लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है ।

Dinga Dinga virus havoc in yuganda

अभी तक इस वायरस से मौत के आंकड़े सामने नहीं आए है

युगांडा के स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इस वायरस से मौत के आंकड़े दुनिया से सामने नहीं रखे है । विभाग ने समय रहते लोगों को सलाह दी गई दवाई लेने हेतु जागरूक किया है ।

अभी तक इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं खोजी गई है जिस कारण लोगो में भय का माहौल है । हालफिलहाल एंटीबायोटिक दवाई से लोग काम चला रहे है ।

इस संक्रमण के ठीक होने में करीब एक हफ्ते का समय लग रहा है । स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि इस संक्रमण में हर्बल दवाएं अभी कारगर नहीं है इसलिए लोग तुरंत अस्पताल से संपर्क करे । हर्बल दवाई के भरोसे अपनी जान जोखिम में नहीं डाले।

इस वायरस का नाम डिंगा डिंगा कैसे पड़ा

युगांडा से फैली इस बीमारी का अभी तक कोई वैज्ञानिक नाम नहीं रखा गया है । न्यूज एजेंसी मॉनिटर के मुताबिक युगांडा के लोग आम भाषा में वायरस को डिंगा डिंगा कहते है । जिसका मतलब नाचने जैसी तेज कामकंपी से है ।

इस वायरस की चपेट में आकर ठीक हो चुके एक 18 वर्षीय युवा ने कहा कि जब भी में चलने की कोशिश करता शरीर में तेज कामकंपी छूटने लगती थी ।

बाद में शरीर को कमजोरी महसूस हुई और चलना भी मुश्किल हो गया देखते ही देखते अचानक शरीर को लकवा मार गया ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button