News

Mukhaymantri Mangla pashu Bima Yojana

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Mukhaymantri Mangla pashu Bima Yojana

Mukhaymantri Mangla pashu Bima Yojana

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के संबंध में पशु पालन मंत्री ने ली बैठक योजना को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के दिए निर्देश।

  • 15 अक्टूबर ,जयपुर । पशु पालन , गोपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जोर राम कुमावत ने गुरुवार को सचिवालय में पशु पालन मंगला बीमा योजना की गाइड लाइन के संबंध में पशु पालन ओर राज्य बीमा भविष्य निधि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
  • बैठक में मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश की बहुमूल्य पशु धन संपदा के विकास एवं पशु धन उत्पादन को बढ़ाकर पशु पालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • क्या है मंगला पशु बीमा योजना

  • कुमावत ने कहा कि दुर्घटना में मृत पशुओं के लिए पशु पालकों को कोई बीमा नहीं मिलता है।मंगला पशु बीमा योजना ऐसे पशु पालकों के लिए आर्थिक संबल बनेगी।
  • उन्होंने जल्द से जल्द इसकी गाइडलाइन तैयार कर इसे अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए जिससे इस घोषणा का उद्देश्य पूरा हो सके।
  • उन्होंने कहा कि बीमा का लाभ सभी पशु पालकों को मिले इसके लिए सभी जनाधार कार्ड धारक पशु पालक बीमा में आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • बीमा का लाभ दिलाने के लिए बीमा विभाग द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाकर उस पर पशु पालकों द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे।
  • प्राप्त आवेदनों के आधार पर बीमा हेतु पशु पालकों का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा।

क्या है मंगला बीमा

राज्य सरकार ने वर्ष 2024 की बजट घोषणा में मुख्य मंत्री मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की थी।

इस योजना में सरकार ने 400 करोड़ रुपए खर्च करके 21 लाख पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य रखा है।

योजना के अंतर्गत 5 _ 5 लाख दुधारू गाय , भैंस , बकरी , भेड़ और एक लाख उटनी का बीमा किया जाएगा।

 

बीमा प्रीमियम

इसमें पशु पालकों को कोई प्रीमियम नहीं देना है यह पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा क्योंकि प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी।

बीमा क्लेम कब मिलेगा

दुधारू पशुओं की दुर्घटना जैसे आग लगने , सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने , जहरीला घास खाने या कीड़ा काटने , किसी बीमारी आदि में मृत्यु होने पर बीमा क्लेम मिलेगा।

 

  • Mukhaymantri Mangla pashu Bima Yojana important links

  • Team Bbnews29: Click Here
  • For more info: Click Here
x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button