Bangalore engeneer quits 1crore job
30 वर्षीय इंजीनियर ने बिना प्लानिंग छोड़ी 1 करोड़ की नौकरी
Bangalore engeneer quits 1crore job
बंगलौर , 7 दिसंबर
Bangalore engeneer quits 1crore job बंगलौर में 30 साल की उम्र में ही बिना किसी प्लानिंग के एक युवा इंजीनियर ने नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया ।
यह निर्णय लेना इतना आसान नहीं था फिर भी इन्होंने अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए इसे आवश्यक बताया ।
कौन है युवा इंजीनियर
30 साल के बंगलौर के इंजीनियर वरुण हसीजा ने 1 अक्टूबर को ही अपनी एक करोड़ की जॉब को अलविदा कह दिया ।
वरुण हसीजा जो एक प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे थे , ने बिना किसी बैकअप प्लानिंग के अपनी नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया ।
दरअसल इन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ के लिए नौकरी छोड़ी है । जब से इनकी न्यूज मीडिया में आई है इन्होंने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है ।
वरुण ने कहा यह निर्णय अचानक लिया गया नहीं था बल्कि इसके पीछे 10 साल की नौकरी का एक सुसंगठित प्लान था ।
मुझे मेरी जिंदगी में पहली बार ब्रेक की जरूरत लगी और मैने उसे अमलीजामा पहनाया ।
परिवार की सलाह के बाद लिया निर्णय
वरुण ने सबसे पहले अपनी पत्नी डॉ मोक्षदा मचांदा जो अंग्रेजी की प्रोफेसर है , के साथ अपना निर्णय साझा किया ।
उन्होंने अगले कुछ महीनों तक अपने खर्चे पर ध्यान दिया और अपनी जरूरतों का आंकलन किया ।
उन्होंने कहा हमने एक एक्सल शीट बनाई और खर्चों को अलग अलग कैटिगिरी में वर्गीकृत किया । जैसे कि किराना , पेट्रोल , कपड़े , राशन आदि ।
फिर हमने इन्हें “अति आवश्यक” और “काम चालू” श्रेणी में बांटा।
शुरू में छह महीने का प्लान बनाया लेकिन मार्केट जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 12 महीने का प्लान बनाकर 1 महीने के खर्चे का 12 से गुना किया और एक सुरक्षित लक्ष्य निर्धारित किया।
कितना आसान था यह निर्णय लेना
वरुण के अनुसार स्थायित्व को छोड़ना इतना आसान नहीं था । उनके लिए खुशी , प्रभाव और संपति निर्माण जैसे तीन महत्वपूर्ण घटक किसी भी नौकरी को चुनने में अहम भूमिका निभाते है ।
इनकी पिछली नौकरी में इनमें से दो घटक गायब थे इसलिए नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया ।
मेंटल हेल्थ हेतु लिया निर्णय :
नौकरी छोड़ने के बाद वरुण ने अपनी पूरी दिनचर्या को बदल दिया । अब वरुण अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ साथ अपने परिवार को भी पूरा समय देते है ।
इंटरनेट पर साहसिक निर्णय के कारण बने चर्चा का विषय :
वरुण का यह साहसिक कदम इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है । कई लोगों ने वरुण के हिम्मत की सराहना की तो कइयों ने इसे मूर्खतापूर्ण निर्णय बताया ।
जबकि वरुण के अनुसार यह निर्णय उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here