Current affairs 14 Oct.2014
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान व शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी समेत प्रमुख खबरे
Current affairs 14 Oct.2014
प्रमुख खबरे:
ITUWTSA:
विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा 2024_ नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा WTSA की मेजबानी भारत करेगा।
भारत पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है।
तान्या हेमंथ:
ऑस्ट्रेलिया के बैंडिंगो में खेले जा रहे इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की तान्या हेमंथ ने कल ताइपे की तुंग सीओ टॉन्ग को हराकर महिला सिंगल्स का खिताब जीता।
अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार:
डेरोन ऐसमोगलू , साइमन जॉनसन , जेम्स ए रॉबिंसन को वर्ष 2024 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला।
भारत करेगा ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी:
वर्ष 2025 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा।
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान 2024:
महान गायक स्व. किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर 13 अक्टूबर 2024 को अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन पुलिस ग्राउंड खण्डवा में किया गया।
पटकथा लेखन के लिए सुप्रसिद्ध पटकथा लेखक और निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी को वर्ष 2023 के लिए यह सम्मान दिया गया।
हरमनप्रीत सिंह :
हॉकी इंडिया लीग की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने । इन्हें सूरमा क्लब ने 78 लाख की कीमत में खरीदा।
Unleashed: पूर्व ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन की किताब जिसमें इन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की।
Current affairs 14 Oct.2014 important links:
Team Bbnews29: Click Here