Death of a youngster due to viagra overdose
इंटरनेट पर बढ़ती अश्लीलता युवाओं को मानसिक पंगु बना रही है
Death of a youngster due to viagra overdose
मुंबई , 28 नवम्बर
इन दिनों मुंबई का एक मुद्दा पूरे देश में छाया हुआ है । मुंबई के एक युवक की वियाग्रा की ज्यादा डोज लेने से मौत हो गई ।
मुंबई का अधेड़ उम्र का 41 वर्षीय व्यक्ति इस हादसे का शिकार हुआ है ।
आज के न्यूज आर्टिकल में हम जानेंगे कि आधुनिक युग में सेक्स की बढ़ती डिमांड और सेक्स वर्धक दवाओं का सोशल मीडिया पर ज़्यादा से ज्यादा प्रचार इस देश के युवाओं को किस दिशा में ले जा रहा है ।
सबसे पहले जानते है आज का चर्चित मुद्दा
मुंबई में हुए इस हादसे ने 2 साल पहले इलाहाबाद में हुई एक घटना की याद ताजा कर दी ।
2022 में प्रयागराज के एक 28 वर्षीय युवक ने अति उत्साह और जानकारी के अभाव में वियाग्रा की ओवरडोज लेकर अपना जीवन खतरे में डाल दिया था।
शादी की बाद अपनी शादी शुदा जिंदगी को ओर ज्यादा रोमांटिक बनाने के चक्कर में अपने दोस्तों की मजाक में दी गई सलाह को आजमा कर युवक आफत में फंस गया।
सेक्स लाइफ को ज्यादा फनी और एडवेंचरियच बनाने के लिए युवक को दोस्तों ने सलाह दी कि वियाग्रा का सेवन सेक्स अनुभव में नयापन लाएगा ।
युवक ने दोस्तो की बात मानते हुए शुरू में 20 mg से 25 mg डोज ली । वह वियाग्रा का आदि हो गया ।
दवा लिए बिना उसका गुप्तांग काम ही नहीं कर रहा था , तो उसने मात्रा बढ़ाते हुए 200 mg का डोज ले लिया
इस ओवरडोज से युवक की हालत बिगड़ गई और करीब 20 दिन बाद भी युवक का लिंग सामान्य स्थिति में नहीं आया ।
उसे घबराहट , बैचेनी, उल्टी की समस्या शुरू हो गई । उसका बीपी लेवल बढ़ गया , धड़कन ज्यादा हो गई और अनगिनत समस्याओं से घिर गया ।
जब उसकी पत्नी को दवा खाने की बात पता चली तो वह भड़क गई और नाराज होकर पीहर चली गई ।
ऐसा केस देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान
आखिरकार युवक को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा । क्योंकि सात दिन बाद भी युवक का अंग सामान्य नहीं हुआ था ।
डॉक्टर्स इस मामले को देख कर हैरान रह गए कि 28 साल के युवक ने आखिर वियाग्रा का सेवन क्यों किया और किया भी तो इतनी ज़्यादा मात्रा में क्यों ।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग के एक नामचीन डॉक्टर ने युवक का ऑपरेशन किया । ऑपरेशन करीब ढाई घंटे चला और युवक की जान बचा ली ।
पेनाइल प्रोस्थेसिस ऑपरेशन :
इस ऑपरेशन के दौरान युवक के गुप्तांग में 35000 ₹ कीमत की एक ब्ल्यूटूथ से चलने वाली डिवाइस लगाई गई ।
वो डिवाइस करेंट के हल्के झटके पैदा कर लिंग को सामान्य स्थिति में लाने का कार्य करता है ।
उस युवक की जान तो बच गई लेकिन कल मुंबई में 41 वर्षीय युवक नहीं बच पाया और उसकी मौत हो गई ।
इस तरह की घटनाएं क्यों बढ़ रही है
आज का युग इंटरनेट का युग है । छोटे बच्चे से लेकर , जवान और बुजुर्ग तक बिना इंटरनेट ओर मोबाइल के नहीं रह सकते ।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम , फेसबुक , स्नैपशॉट , यूट्यूब पर यूजर की प्रोफाइल में उम्र देखकर दवा बनाने वाली कंपनियां अपना प्रचार करती है ।
यदि आपकी उम्र 25 से 35 साल के बीच है तो इंस्टाग्राम खोलो या फेसबुक , आपको शिलाजीत की एड दिखाई देगी ।
स्टैमिना बढ़ाने वाली दवा की एड दिखाई जाएगी । सेक्स लाइफ को ज्यादा रोमांटिक कैसे बनाया जाए इस टॉपिक पर लोग वीडियो बनाकर आपको ज्ञान देते हुए मिल जाएंगे ।
यदि आपकी उम्र 40 साल से 60 साल के बीच है तो आपका इंस्टाग्राम खुलते ही आपको वियाग्रा की एड दिखाई देगी ।
“ज्यादा उम्र में भी जवानी जैसा मजा ले ” ऐसे टॉपिक पर वीडियो मिलेंगे । आपको आयुर्वेदिक दवा बताते हुए केमिकल की शीशी थमा दी जाएगी ।
ये सब प्रचार का तरीका है और लोग उनके चंगुल में फंस जाते है ।
सेक्स की कम इच्छा होना एक मानसिक दुर्बलता है ना कि शारीरिक कमजोरी
हाल में हुए एक रिचर्स में डॉक्टरों ने खुलासा किया कि सेक्स इच्छा का कम या ज्यादा होना आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है ।
यह शारीरिक दुर्बलता पर निर्भर नहीं करता । यदि आपके मन में यह विचार आ गया कि आप अब सेक्स नहीं कर पाएंगे तो 35 साल की उम्र में ही आपकी इच्छा खत्म हो जाएगी ।
अगर 50 साल की उम्र में भी आपको लगता है कि आपका शरीर एकदम फिट है और सेक्स करने में आपको कोई दिक्कत नहीं है तो आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी ।
अतः आजकल के युवाओं को सोशल मीडिया पर फर्जी सेक्स वर्धक दवाओं के चल रहे गोरख धंधे के चंगुल से बचना होगा ।
प्राकृतिक चीजें ओर शारीरिक व्यायाम आपकी शादी शुदा लाइफ को हमेशा रोमांटिक रख सकते है । वियाग्रा जैसी चीजों का सेवन ना करना ही बेहतर है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29: Click Here