Bbnews29News

Farmer’s protest about Jawai Dam water divided

किसानों ने हाइवे जाम किया , जागेश्वर गर्ग के घर को घेरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Farmer’s protest about Jawai Dam

जालोर, 28 नवम्बर

पश्चिमी राजस्थान के अमृत सरोवर के नाम से प्रसिद्ध जवाई बांध के पानी के बंटवारे को लेकर किसान आंदोलन कर रहे है ।

सैकड़ों गांवों के किसान कड़कड़ाती ठंड में मंगलवार रात से जालोर कलेक्ट्रेट के सामने जुटना शुरू हो गए थे।

Farmer's protest about Jawai Dam

किसानों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया तो पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की ।

पुलिस और किसानों में हल्की फुल्की झड़प भी हुई लेकिन को बड़ा टकराव देखने को नहीं मिला ।

बाद में किसानों ने जोधपुर – बाड़मेर नेशनल हाइवे 325 को बंद कर प्रदर्शन किया ओर वहां से आने वाली रोडवेज बसों को रोक दिया।

किसान क्यों बैठे है धरने पर

जालोर में जवाई बांध के पानी पर जालोर क्षेत्र का एक तिहाई हिस्सा तय करने , किसानों को समय पर बीमा क्लेम दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के आह्वान पर दस दिन पहले महापड़ाव शुरू किया था।

Farmer's protest about Jawai Dam

इसके समर्थन में बुधवार को 300 गांवों के हजारों किसान जालोर पहुंचे ।

किसान चाहते है कि जवाई का पानी नदी में छोड़ा जाए ताकि जालोर का भू जल स्तर सुधरे और किसानों को पानी की किल्लत नहीं हो।

जवाई नदी जल बंटवारे को लेकर एक समझौता भी हो चुका है , सरकार उसे लागू करे ।

जवाई के पानी को नहर बनाकर जोधपुर ले जाने के प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाई गई है जो कतई स्वीकार नहीं है ।

जोधपुर – जवाई कैनाल प्रोजेक्ट तुरंत रद्द होना चाहिए ।

ऊपर लिखित मांगे नहीं माने जाने तक किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है । उन्होंने कहा इस बार बिना समझौते महापड़ाव नहीं उठेगा चाहे कुछ भी हो जाए ।

दस दिन से जारी है आंदोलन

भारतीय किसान संघ और जालोर संयुक्त किसान संघ के आह्वान पर किसान लगातार दस दिन से जालोर में आंदोलनरत है ।

कलेक्ट्रेट ऑफिस को घेरने व हाइवे को जाम करने के बावजूद सरकार की तरफ से बातचीत का कार्यक्रम भी तय नहीं हुआ है ।

किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।

आक्रोशित किसान कल दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर लेकर पोलजी नगर स्थित विधायक और मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग के आवास पर पहुंच गए ।

वहां नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । किसानों ने ट्रैक्टर और ट्रॉली रस्ते पर लगाकर गर्ग को घर में नजरबंद कर दिया ।

बाद में पता चला कि गर्ग घर में नहीं है , वो तो जयपुर ही है तब किसान वहां से हट गए ।

For more updates

Team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button