Bbnews29Vacancyसरकारी योजनाएं

JEN 2024 Recruitment advertisement

कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

JEN 2024 Recruitment advertisement

जयपुर , 26 नवंबर

राजस्थान सरकार ने एक बार फिर से बेरोजगार युवाओं को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है।

कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियंता ( JEN ) के 1 हजार से अधिक पदों पर संयुक्त भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

JEN 2024 Recruitment advertisement

कितने पदों पर होगी भर्ती : 

यह भर्ती कुल 1111 पदों पर होगी जिसमें से 970 पद गैर अनुसूचित क्षेत्रों हेतु तथा 141 पद अनुसूचित क्षेत्रों हेतु होंगे।

किन किन विभागों में होगी भर्ती

अधीनस्थ बोर्ड ने अपने विज्ञापन में 6 अलग अलग विभागों हेतु भर्ती का ज्वाइंट एडवरटाइजमेंट जारी किया है ।

ये विभाग निम्नानुसार है _

  • सार्वजनिक निर्माण विभाग – 73 पद
  • जल संसाधन विभाग     – 260 पद
  • जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग – 217 पद
  • स्वायत्त शासन विभाग     – 72 पद
  • राजस्थान राज्य कृषि विपणन – 28 पद
  • पंचायती राज विभाग      –  466 पद

कुल 6 विभागों में 1111 पदों हेतु पहली बार चयन बोर्ड ने संयुक्त भर्ती के आयोजन का फैसला लिया है ।

नोट : यदि अभ्यर्थी अलग अलग संवर्ग में भर्ती का इच्छुक है तो उसे प्रत्येक संवर्ग हेतु अलग अलग फॉर्म भरना होगा।

अभ्यर्थी सिलेक्शन के बाद जिस संवर्ग में नियुक्ति चाहता है उसकी वरीयता निर्धारित कर प्रारंभिक आवेदन के समय दर्शानी होगी।

ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड का डिटेल्ड नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेवे ताकि आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि नहीं रहे ।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

बोर्ड केवल ऑनलाइन आधार पर ही फॉर्म स्वीकार करेगा ।

अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट या स्वयं के sso लॉगिन से सिटीजन ऐप में रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वहां से आवेदन कर सकता है ।

जिन अभ्यर्थियों ने OTR की प्रक्रिया नहीं की हुई है वो सर्वप्रथम OTR प्रक्रिया पूर्ण करे ।

OTR हेतु अभ्यर्थी अपनी अभी जानकारी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर दर्ज करे , उनको स्वयं के मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा वो सबमिट करते हुए अपना OTR पूर्ण करे ।

एकबारगी फीस : अभ्यर्थी को OTR करते समय एक बार ही अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करना होगा ।

जिन अभ्यर्थियों ने OTR कर रखा है उनकी फीस नहीं लगेगी , ऐसे अभ्यर्थी हेतु फॉर्म निःशुल्क रहेगा।

टैबलेट बेस्ड होगी परीक्षा

बोर्ड इस परीक्षा को ऑनलाइन मोड पर टैबलेट के माध्यम से आयोजित करवाएगा ।

हाल ही में टैबलेट बेस्ड टेस्ट ( TBT ) का बोर्ड ऑपरेशन गोडावण के तहत परीक्षण करवा रहा है ।

यह बोर्ड की पहली भर्ती होगी जिसे TBT मोड पर आयोजित किया जाएगा । इसमें परीक्षा से पांच मिनट पहले टैबलेट पर पेपर प्राप्त होगा ।

Important links _

विस्तृत विज्ञापन : JEN2024_Advt

Team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button