1962 Helpline number for veterinary services
पशु चिकित्सा सेवा अब आपके द्वार : राजस्थान में अब पशु पालकों को अपने बीमार पशुओं के इलाज के लिएं मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा । किसी भी बीमारी के मामले में , हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करने पर डॉक्टरों को टीम एक घंटे के भीतर घर पर पहुंचकर उपचार करेगी । राज्य सरकार ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी कर पशु पालकों को एक बड़ी राहत दी है।
9 अक्टूबर से कंट्रोल रूम स्थापित:
आगरा रोड स्थित राजस्थान राज्य पशु प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर डायल करते ही इस कंट्रोल रूम के जरिए पशुपालक के क्षेत्र कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट को मैसेज भेजा जाएगा। इसके बाद चिकित्सकों की टीम पशु पालक के घर पहुंचेगी।
इस कंट्रोल रूम ने 9 अक्टूबर से कार्य शुरू कर दिया है।
वेटरनरी यूनिट
मोबाइल वेटरनरी यूनिट में एक पशु चिकित्सक , एक तकनीकी पशु चिकित्सा कर्मी और एक ड्राइवर कम पशु परिचर इलाज के लिए पहुचेंगे।
टैग लाइन :
खुश हाल पशु पालक : स्मृद्ध राजस्थान – राजस्थान सरकार की अनूठी पहल ।
1962 Helpline number for veterinary services : important links _
Team Bbnews29: Click Here
For more information:Click Here