Bbnews29NewsVacancy

LDC RECRUITMENT 2024 RESULT

लिपिक ग्रेड_2 का परिणाम जारी , यहां देखे विस्तृत शेड्यूल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

LDC RECRUITMENT 2024 RESULT

जयपुर , 25 नवंबर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज शाम लिपिक ग्रेड _ 2 / कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती 2024 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।

LDC RECRUITMENT 2024 RESULT

टंकण परीक्षा हेतु विस्तारित सूची जारी की

राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम _ 1970 , राजस्थान लोक सेवा आयोग ( लिपिक वर्गीय एवं अधीनस्थ नियम ) के अंतर्गत _

शासन सचिवालय , राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से अधीनस्थ कार्यालयों के लिए भर्ती आयोजित हुई थी।

परीक्षा आयोजन : 

लिपिक ग्रेड _2 / कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी परीक्षा 2024 फेज _ 1 लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 11.08.2024 को किया गया था।

इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे दी हुई PDF में दिए रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा हेतु सूचीबद्ध किया गया है ।

रिजल्ट यहां देखे: Click here

पात्र घोषित अभ्यर्थियों को कराना होगा दस्तावेज सत्यापन

आज जारी परिणाम में टंकण परीक्षा हेतु पात्र घोषित किए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन कराने होंगे।

इनके दस्तावेज सत्यापन हेतु कर्मचारी चयन बोर्ड अलग से तिथि घोषित करेगा ।

रोल नंबर वाइज अभ्यर्थियों को अलग अलग डेट पर बोर्ड कार्यालय में DV (Document verification) हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

डिग्री सत्यापन पे रहेगा विशेष फोकस

बोर्ड की शारीरिक शिक्षक सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में फर्जी डिग्री का मामला काफी गरमाया था।

अतः इस बार बोर्ड पहले से ही बाहरी राज्यों सहित राजस्थान की फेक यूनिवर्सिटी से जारी डिग्री की स्क्रुटनी करेगा।

यदि डिग्री गलत पाई जाती है तो तुरंत संबंधित अभ्यर्थी पर केस दर्ज कर विस्तृत जांच की जाएगी।

अब बोर्ड फर्जी डिग्रियों के मार्फत नौकरी हासिल करने वाले अभ्यर्थियों पर नकेल कसेगा।

दस्तावेज सत्यापन के पश्चात होगी टंकण परीक्षा

सही दस्तावेज पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को शर्लिस्टेड कर टंकण परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

टंकण परीक्षा केवल जयपुर मुख्यालय पर ही आयोजित होगी ।

यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित होगी । सेंटर पर अभ्यर्थियों के फिंगर भी मशीन से स्कैन किए जाएंगे।

टंकण के बाद जारी होगा अंतिम परिणाम: 

टंकण परीक्षा के बाद टंकण में सफल घोषित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी होगा ।

इस परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित कर पदस्थापन किया जाएगा।

Important links:

Team Bbnews29: Click Here

कर्मचारी चयन बोर्ड: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button