Heart attack से चाचा भतीजे समेत 3 की मौत
Heart attack से चाचा भतीजे समेत 3 की मौत, 3 person dead due to heart attack
टोंक जिले के दूनी कस्बे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है । इसे संयोग कहे या कुदरत की अनहोनी! 5 मिनट के अन्तराल में एक ही गाँव से तीन व्यक्तियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी है ।
चाचा भतीजे की 3 मिनट मे एक साथ मौत
इस हैरान कर देने वाले वाक़ये पर परिवार के लोगों ने बताया कि अरविन्द कुमार गोखरू (60) निवासी ओसवाल मोहल्ला को सोमवार सुबह 4 बजे अचानक सीने में दर्द उठा ।
परिजनों ने अरविन्द कुमार को तुरंत दूनी अस्पताल मे भर्ती कारवाया। सुबह करीब 5.30 बजे अरविन्द कुमार के चाचा लहर चंद गोखरू की भी अचानक तबीयत बिगाड़ गई, उनके भी सीने मे तेज दर्द उठा था ।
लहर चंद के सीने में दर्द होने पर उन्हें भी तुरंत दुनी अस्पताल में एडमिट कराया गया । दोनों चाचा भतीजे की 3 मिनट के अन्तराल मे सुबह 6 बजे के लगभग एक साथ एक ही अस्पताल मे मौत हो गयी ।
देखते ही देखते घंटे भर मे परिवार के दो सदस्यों की अचानक मौत हो गयी और मौत का कारण भी एक जैसा था, दोनों की heart attack से मौत हुई थी ।
जिसने भी इस घटना को सुना सब अचम्भित हो गए और पूरे गाँव मे शौक की लहर दौड़ गई।
सेवानिवृत्त गिरदावर को भी सीने मे हुआ दर्द 2 घण्टे में मौत
चाचा भतीजे की मौत से कुछ पल पहले सेवानिवृत्त गिरदावर मोहन लाल विजय वर्गीय निवासी आयुर्वेद अस्पताल के पास आवां रोड को भी रविवार रात को करीब 11:00 बजे सीने में दर्द की शिकायत हुई थी ।
परिजनों ने इन्हें भी नजदीकी दूनी अस्पताल में भर्ती करवाया था । जहां से इन्हें टोंक जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था । वहां भी तबीयत सही नहीं होने से इन्हें जयपुर रैफर किया गया था।
हालांकि टोंक से जयपुर ले जाते समय रास्ते में इन्होंने भी करीब 6:00 बजे दम तोड़ दिया था। इस प्रकार दूनी अस्पताल में सीने में की दर्द की शिकायत के आए तीनों मैरिज 6:00 बजे मर गए। तीनों की मौत heart attack से हुई थी ।
ब्रेकिंग न्यूज हेतु होम पेज विजिट करे : Click here