3 murders arrest about a murder in side dispute of sanchore
सांचौर , 10 नवम्बर
सरवाना थाना क्षेत्र के उमरकोट गांव के पास साइड विवाद में मारपीट के बाद हुई हत्या के मामले में फरार आरोपियों को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सांचौर एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सरवाना थानाधिकारी सूरजभान मय जाब्ता की कार्यवाही में हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये है आरोपी
मुख्य आरोपी बालेरा निवासी पूनमाराम पुत्र राणाराम पुरोहित, मसराराम पुत्र नानजीराम पुरोहित, तेजा राम पुत्र नानजी राम पुरोहित को कल गिरफ्तार किया।
पुलिस को मोबाइल लोकेशन और मुखबिर से सटीक जानकारी मिली थी कि आरोपी कहां छुपे है ।
क्या था मामला
सरवाना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था वहां किसी चीज को लेकर बहस चल रही थी । बाद में सभी लोग अपने अपने घर जाने हेतु रवाना हो गए।
रास्ते में दोनों पक्ष फिर से गाड़ी लेकर आमने सामने हो गए और साइड को लेकर फिर से विवाद हो गया ।
साइड विवाद को लेकर आपस में विवाद इतना बढ़ा कि एक दूसरे को मारने मरने पर उतारू हो गए ।
मारपीट के दौरान बैट और स्टंप्स से हुई पिटाई में एक घांची समाज के व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
कल पांच दिन बाद ही सूरजभान की टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपियों से पूछताछ जारी
आरोपियों से पूछताछ जारी है कि उन्होंने इतने मामूली विवाद को लेकर हत्या क्यों की।
कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी इस एंगल से भी पुलिस जांच करेगी।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here