29 April holiday पर विवाद, 30 अप्रैल को रखने की मांग , 29 April holiday dispute
इस वर्ष अप्रैल का महीना सरकारी अवकाशों से भरा हुआ साबित हुआ । त्योहारों और विभिन्न संप्रदायों के धार्मिक अवसरों पर छुट्टी के कारण प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूल और कॉलेजों मे अवकाश घोषित हुए ।
देश के कई राज्यों मे 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होता है जिनमे से एक राजस्थान भी है ।
हाल ही मे पंजाब सरकार ने भी 29 अप्रैल के दिन राज्य मे सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
राजस्थान में 29 April holiday पर विवाद क्यों
जहां एक ओर पंजाब मे 29 अप्रैल को घोषित सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना लोगों ने शांति पूर्ण स्वीकार कर ली वहीं दूसरी ओर राजस्थान मे पहले से घोषित 29 April holiday पर विवाद खड़ा हो गया है।
राजस्थान मे कुछ सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने मांग की है कि परशुराम जयंती पर अवकाश 29 अप्रैल की बजाय 30 अप्रैल को हो ।
क्यूंकि परशुराम जयंती वैशाख शुक्ल तृतीय को मनाई जाती है और ग्रह नक्षत्र के अनुसार इस वर्ष तृतीय तिथि 30 अप्रैल को पड़ती है अतः अवकाश भी 30 अप्रैल को होना चाहिए।
कब है वैशाख शुक्ल तृतीया
विभिन्न हिन्दू कैलंडरों के अनुसार इस वर्ष वैशाख शुक्ल तृतीया 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 02:12 बजे तक है ।
इसी आधार पर विभिन्न संगठन मांग कर रहे है कि वास्तव मे वैशाख शुक्ल तृतीया का दिन तो 30 अप्रैल है अतः अवकाश भी 30 अप्रैल 2025 को होना चाहिए ।
लेकिन इस मुद्दे पर राज्य सरकार ने अभी तक अपना रूख स्पष्ट नहीं किया है । अतः लोगों मे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
क्यूंकि सरकारी नोकरी वाले लोग अवकाश पहले से घोषित होने के कारण घूमने का शेड्यूल बना लेते है । 27 अप्रैल को रविवार और 29 अप्रैल को परशुराम जयंती होने के कारण 28 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश लेकर 3 दिन छुट्टियों का आनंद लिया जा सकता है ।
अब यदि सरकार 29 की बजाय 30 अप्रैल को अवकाश घोषित करती है तो पहले से तय कार्यक्रमों मे बदलाव करना पड़ सकता है ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें : Click here