26th November: constitutional Day
जानिए 26 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस
26th November: constitutional Day
नई दिल्ली , 26 नवंबर
आज नवंबर की 26 तारीख है , आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान लागू हुआ था।
आज संविधान लागू होने की 75 वीं वर्षगांठ है । आज देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
संविधान तो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था ?
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था , फिर 26 नवंबर को संविधान दिवस क्यों मनाते है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 26 नवंबर को संविधान पर सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर कर दिए थे और इसके कुछ प्रावधान इसी दिन लागू हो गए थे।
इसलिए 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
26 जनवरी का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा महत्व रहा है इसलिए उस दिन को चिरस्थाई बनाने के लिए सम्पूर्ण संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया ।
31 दिसंबर 1929 को अर्धरात्रि में रवि नदी के तट पर जवाहरलाल नेहरू ने प्रथम बार तिरंगा फहराया।
और यह तय किया कि जनवरी के अंतिम रविवार यानी 26 जनवरी 1930 को संपूर्ण देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।
इस दिन पूरे देश में तिरंगा फहराया गया और आजादी के रूप में इस दिवस को मनाया गया ।
जबकि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था । 26 जनवरी के दिन की महत्ता को देखते हुए संविधान इस दिन लागू करने का फैसला लिया गया ।
इसलिए 26 नवंबर को पूर्ण हस्ताक्षरित संविधान जिसके कुछ प्रावधान इसी दिन देश में लागू हो गए थे को पूर्ण रूप से 26 जनवरी को लागू करने का फैसला हुआ ।
मोदी ने लागू किया एक देश एक संविधान
मूल संविधान में जम्मू कश्मीर हेतु धारा 370 के प्रावधान लागू कर वहां अलग संविधान बनाया गया ।
पीएम मोदी ने धारा 370 को हटाने का साहसिक फैसला लेते हुए सम्पूर्ण देश में एक संविधान लागू किया ।
धारा 370 हटते ही जम्मू कश्मीर में भी भारतीय संविधान के प्रावधान लागू हो गए थे ।
जम्मू और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया। इसी वर्ष जम्मू कश्मीर में चुनाव हुए ओर भारत के अन्य राज्यों की तरह जम्मू कश्मीर को भी राज्य घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाया गया है ।
सुरक्षा व्यवस्था की सम्पूर्ण गारंटी लेने पर इसे राज्य घोषित कर दिया जायेगा ।
लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद आतंकी घटनाओं में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए इस कार्य में अब देरी हो सकती है ।
आज कौन कौन से कार्यक्रम होंगे
आज संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा ।
संविधान का संस्कृत और मैथिली भाषा में अनुवादित प्रतिलिपि भी आज जारी की जाएगी।
देश के नागरिकों ओर संविधान में इंटरेक्शन बढ़ाने हेतु constitution75.com नाम की वेबसाइट भी देश को समर्पित की जाएगी ।
देश के प्रत्येक राजकीय ओर निजी संस्थानों में आज संविधान की प्रस्तावना का वचन किया जाएगा ।
संविधान की प्रस्तावना :
संविधान की प्रस्तावना में इसके लागू होने की तिथि , देश का स्वरूप , और संविधान की शक्तियों के स्त्रोतों का वर्णन है ।
“हम भारत के लोग , भारत को ……… इस दिन आत्मारपित और अंगीकृत करते है ।” का वाचन होगा।
हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान
आज देश भर में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” टैग लाइन के साथ समारोह आयोजित होंगे।
इस समारोह का उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुए संविधान निर्माताओं के योगदान का सम्मान करना है ।
आज के हमारे ब्लॉग की जानकारी कैसी लगी कमेंट जरूर करे : Click Here
One Comment