2 CNG Cylinder car ने ऑटो मार्केट में मचाया धमाल
2 CNG Cylinder car ने ऑटो मार्केट में मचाया धमाल, 2 CNG Cylinder car in India
साल 2021 मे एक कंपनी ने मार्केट मे तगङे कम्पीटिशन के बीच चुपके से कॉम्पेक्ट एसयूवी लॉन्च की थी जो देखते ही देखते इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार बन गयी।
यह एसयूवी कुछ ही सालों में बहुत पॉप्युलर हो गई है। अब बीते वर्ष में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपैक्ट SUV बन गई है।
इस उपलब्धि में कार के सीएनजी मॉडल ने बड़ा योगदान दिया जो ड्यून सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
2 CNG Cylinder car टाटा पंच
इंडियन ऑटो मार्केट में इस वक्त बदलाव का दौर जारी है। एक और लोग छोटी गाड़ियों की जगह बड़ी एसयूवीएस को ज्यादा पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर महंगे पेट्रोल डीजल से बचने के लिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल भी चल रहे हैं।
इन दोनों बदलाव में एक कार है जो बिल्कुल फिट बैठती है। यही नतीजा है कि पिछले फाइनेंशियल ईयर तक यह इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। यह टाटा की किफायती SUV पंच है ।
टाटा पंच की वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। टाटा मोटर्स में पंच की 196567 यूनिट सेल की है।
यह सालाना आधार पर 16% की बढ़ोतरी है। यही नहीं वित्त वर्ष 2024 में टाटा ने पंच की 169844 यूनिट सेल की थी, तब 27 फीसदी बढ़ोतरी हासिल की थी।
टाटा पंच पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के ऑप्शन में उपलब्ध है। टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होने के बाद से बिक्री लगातार बढ़ रही है।
टाटा ने खुद कहा है की पंच की कुल सेल में सीएनजी का 33% के करीब हिस्सा है जो दिखता है की पंच की डिमांड बढ़ने में सीएनजी का बड़ा योगदान रहा है।
2 CNG Cylinder car पंच बनी भारत की नंबर 1 कार
टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट को भारत में अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। यह कई वेरिएंट में उपलब्ध है। और इसकी शुरुआती कीमत 710000 से शुरू होती है।
पंच सीएनजी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और ड्यूल सिलेंडर सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है। इस किट की बदौलत ज्यादा माइलेज तो मिलता ही है साथ ही दो छोटे सिलेंडर नीचे की ओर फिट से सामान रखने के लिए पर्याप्त बूट स्पेस भी उपलब्ध करवाते हैं।
अमूमन टाटा की यह टेक्नोलॉजी टाटा की हर सीएनजी कार में उपलब्ध है। यह सुविधा लोगों को काफी पसंद है क्योंकि मारुति और हुंडई जैसी सीएनजी कारों में सीएनजी किट लगने के बाद बूट स्पेस बिल्कुल खत्म सा हो जाता है।
लॉन्च वाले साल ही बन गयी थी नंबर 3
टाटा मोटर्स के अनुसार टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट कुल पंच बिक्री में 33 फीसद का योगदान देता है, जिसमें पेट्रोल वेरिएंट का योगदान 53% और ईवी वेरिएंट का 14% है।
सीएनजी वेरिएंट के जुड़ने से पंच ब्रांड की कुल बिक्री में 30% की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले पंच की बिक्री में दो रैंक की बढ़ोतरी हुई।
उस समय यह मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सोंन के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली ऐसी हुई थी। साढे तीन साल पहले लांच होने के बाद से घरेलू बाजार में पंच की कुल बिक्री 550000 यूनिट को पार कर गई है। वित वर्ष में पंच ने ब्रेज़ा, फ्रांक्स और नेक्सोंन तीनों को पछाड़ दिया है।
टाटा पंच की कीमत और विशेषता
टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है। बेस मॉडल की कीमत 619900 से शुरू होती है जबकि टॉप एंड मॉडल क्रिएटिव प्लस एस कामो एमटी की कीमत 10 लाख 32 हजार रुपए है।
ऑन रोड कीमत जिसमें आरटीओ, इंश्योरेंस और अन्य शुल्क शामिल है, वह शहर और राज्य के हिसाब से कम ज्यादा होती रहती है।
टाटा पंच पेट्रोल में 18.8 माइलेज और सीएनजी मॉडल में करीब 27 KM /KG माइलेज मिल जाता है ।
अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट विजिट करें : Click here